उत्तर प्रदेश दिवस के कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य पर महिलाओं एवं शिल्पकार को किया गया सम्मानित

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

उत्तर प्रदेश दिवस के कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य पर महिलाओं एवं शिल्पकार को किया गया सम्मानित

उत्तर प्रदेश दिवस के कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य पर महिलाओं एवं शिल्पकार को किया गया सम्मानित


संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर : आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का आयोजन एमएलके पीजी कॉलेज सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रिंसिपल एमएलके पीजी कॉलेज जे०पी० पांडे द्वारा दीपप्रज्वलन वा वीर अमर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।कार्यक्रम में पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम मां सरस्वती वादन, देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर प्रवक्ता एमएलके पीजी कॉलेज ऋषि रंजन पांडे द्वारा प्रदेश की सांस्कृतिक तथा ऐतिहासिक विरासत के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया तथा उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपना अहम योगदान देने वाले उत्तर प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानी रानी लक्ष्मीबाई, तात्या टोपे, राजेंद्र लाहिड़ी, रामप्रसाद, अशफाक उल्ला, प्रफुल्ल चाकी, खुदीराम बोस,कन्हाईलाल, चंद्रशेखर आजाद के अमर बलिदान तथा उनके योगदान के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के इन महान स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को आजाद कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई है।

प्राचार्य एमएलके पीजी कॉलेज जेपी पांडे ने कहा कि भारत के इतिहास से संस्कृति ,अध्यात्मिक, कला, साहित्य, स्थापत्य, पर्यटन, सहित सभी क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश का सदैव अहम योगदान और विशिष्ट इतिहास रहा है।इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्राचार्य जेपी पांडे द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं उत्थान के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए जनपद की अंजू वर्मा, गीता देवी, ललिता मिश्र, परवीन बानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा माटी कला के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले तथा मंडल स्तरीय माटीकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तुलसीपुर निवासी सोहनलाल को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में जिला उद्योग विभाग द्वारा एक जनपद एक उत्पाद पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

इस दौरान प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक चंदन पांडे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ रामचंद्र, खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी राजीव सक्सेना, जिला सूचना अधिकारी आशुतोष कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राकेश कुमार जयसवाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र, सहायक श्रमायुक्त कुलदीप सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी भूपेंद्र मिश्र, एमएलके पीजी कॉलेज के प्रवक्ता अनामिका सिंह डॉ राजीव रंजन, डॉ देवेंद्र चौहान, अनिल कुमार जिला उद्योग विभाग व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।